नेटफ्लिक्स की कमाई पर टैक्स वसूलेगी सरकार, जानिए इसके बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत सरकार नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग सर्विस से होने वाली इनकम पर टैक्स लगाने का सोच रही है। जानकारी के अनुसार असेसमेंट ईयर 2021-22 में नेटफ्लिक्स के इंडियन परमानेंट इस्टैब्लिशमेंट को लगभग 6.73 मिलियन डॉलर (55.28 करोड़ रुपए) की इनकम हुई है, अगर सरकार नेटफ्लिक्स पर टैक्स लगाती है तो यह पहला मौका होगा जब भारत में इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स सर्विस प्रोवाइड करने वाली फॉरेन डिजिटल कंपनी पर टैक्स लगेगा।
वहीं नेटफ्लिक्स ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है, बता दें कि भारत सरकार पिछले कुछ समय से डिजिटल टैक्स शुरू करने के बारे में चर्चा कर रही है। नेटफ्लिक्स के साथ इस टैक्स की शुरुआत होगी, जिसके बाद अन्य विदेशी डिजिटल कंपनियों की सर्विस पर भी लगने वाले चार्ज पर भी टैक्स लगाया जा सकता है।
सरकार इसके जरिए डिजिटल इकोनॉमी को रेग्युलेट करना चाहती है, जिसमें इंश्योर करना है कि विदेशी कंपनियां यहां से होने वाली इनकम पर टैक्स का पेमेंट करें।
Also Read: इस साल इतनी नौकरियाँ पैदा करेगी टूरिज्म इंडस्ट्री