सरकारी नौकरी: हेल्थ डिपार्टमेंट में निकली भर्ती, बन सकते हैं सहायक रेडियोग्राफर
राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट में सहायक रेडियोग्राफर के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई कर सकते है। कुल 1067 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट में सहायक रेडियोग्राफर के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई कर सकते है। कुल 1067 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है तो आप इस पद के लिए अप्लाई कर सकते है। बात करें अप्लाई करने की तो इसे हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के पदों के लिए अप्लाई करना होगा। वहीं अभ्यर्थियों के पास 30 जून तक का ही समय होगा।
बता दें की इस पद पर सिल्क्ट होने के लिए आपका 12वीं पास होना आवश्यक होगा, साथ ही साथ डिप्लोमा इन रेडिएशन टेक्नोलॉजी होना बेहद जरूरी होगा। इसी के साथ राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है। जिसके बाद अभ्यर्थी पदों के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है।
ऐसे करें अप्लाई
पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को sihfwrajasthan इस वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इस वेबसाइट को ओपन करते ही अभियार्थी के सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं। सभी जानकारी को भरने के बाद तय फीस का भुगतान करना होगा। एक बार फीस का भुगतान करते ही सब्मिट पर क्लिक करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट कॉपी निकलवा कर रख लें।
Also Read: UPSSSC: दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 288 पदों पर होगी भर्ती, 30 जून से करें आवेदन