UP News: ‘इमेज चमका रही सरकार, महाकुंभ को और बढ़ाया जाए…’, अखिलेश यादव का CM योगी पर निशाना

UP News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है.

दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारी मांग है कि प्रयागराज के लोग भी स्नान नहीं कर पाए हैं. कुंभ को और बढ़ाया जाए और लंबा किया जाए.

Akhilesh Yadav

उन्होंने कहा है कि 60 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है. सरकार आंकड़ें छुपा रही हैं. कुंभ के मिस मैनेजमेंट की स्टडी ना हो इसलिए ये आंकड़ें छुपा रहे हैं, गलत बता रहे हैं. 65-70 साल के उम्र के लोग स्नान नहीं कर पाए हैं. इसलिए हमारी मांग है कि कुंभ को और बढ़ाया जाए.

‘यूपी की बदनामी हुई है’

Akhilesh Yadav

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यूपी की बदनामी हुई है. देश और दुनिया में 300 किमी का जाम… लोगों की जानें गईं. कितनी परेशानी हुई.

अखिलेश यादव ने कहा कि कहीं कोई इंतजाम नहीं है. ये लोग वो हैं जो कह रहे हैं कि विकसित भारत का सपना है. जो पोल खोलने से डर रहे हैं. वहीं, मीडिया सेल पर हमला भी करा रहे हैं. इंवेस्टमेंट मीट के बाद यूपी को कोई फायदा नहीं मिला. कोई इंडस्ट्रियल पॉलिसी नहीं बनाई गई. कोई इन्वेस्टमेंट नहीं आया. बीजेपी आंकड़ों में झूठ बोल रही है.

इमेज चमकाने के लिए बोला जा रहा झूठ

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे हिसाब से 60 करोड़ लोगों ने स्नान किया. मिसमैनेजमेंट पर स्टडी न हो इसलिए झूठ बोला जा रहा है. इमेज चमकाने के लिए झूठ बोला जा रहा है.

सपा चीफ ने कहा कि सरकार बुजुर्गों के स्नान की व्यवस्था करे. सरकार ने सौ करोड़ लोगों का इंतजाम किया था और कुछ करोड़ लोग आपसे संभाले नहीं गई. आज तक आंकड़े जारी नहीं किए गए. सरकार की 144 साल वाली बात फर्जी कहानी है.

अखिलेश ने कहा कि संतों से कुंभ की रौनक बढ़ती है, हमने उनके प्रति व्यवहार देखा है. मैं तो पुलिस को कहूंगा कि वर्दी छोड़िए और बीजेपी की टोपी लगाकर थाने में बैठिए. क्या ये सरकार माफी मांगेगी? सरकार झूठ बोल रही है.

Also Read: Lakhimpur kheri: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.