इस स्कीम के तहत सरकार ने EV बनाने वाली कंपनियों को दिया 5200 करोड़ रुपये की सब्सिडी

EV Campanies News : इलेक्ट्रिकल व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई FAME India स्कीम के तहत सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करने वाली कंपनियों को 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी बांटी है. सीएनबीसी टीवी 18 को मिली एक्सक्लूसिव खबर के अनुसार सरकार ने एक दिसंबर 2023 तक 11.5 लाख से ज्यादा ईवी की बिक्री के जरिए ये सब्सिडी बांटी है.

5228 करोड़ रुपये के बराबर सब्सिडी बांटी 

मिली जानकारी के पहली दिसंबर तक सरकार ने फेम इंडिया स्कीम के दूसरे चरण के तहत 5228 करोड़ रुपये के बराबर सब्सिडी बांटी है. ये सब्सिडी 11,53,079 यूनिट व्हीकल की बिक्री के जरिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को दी गई है.

 

Four Key Technology Trends for EVs in the US - Power Integrations

स्कीम के दूसरे चरण के तहत एक हजार करोड़ रुपये चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्टर को विकसित करने के लिए आवंटित किए गए हैं. हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने तीन तेल मार्केटिंग कंपनियों को 800 करोड़ रुपये की कैपिटल सब्सिडी जारी की है. ये रकम 7432 इलेक्ट्रिक व्हीकल पब्लिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए दी गई है.

520 चार्जिंग स्टेशन को विकसित करने की मंजूरी  

ईवी यात्रा पोर्टल के अनुसार देश में फिलहाल कुल मिलाकर 11,109 ईवी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन काम कर रहे हैं. इसके अलावा हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने फेम इंडिया स्कीम के चरण एक के तहत पहले ही 520 चार्जिंग स्टेशन को विकसित करने की मंजूरी दे चुकी है.
फेम स्कीम यानि फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत सरकार क्रूड पर निर्भरता कम करने और प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही है. इसके तहते ईवी इंफ्रा को विकसित किया जा रहा है वहीं वाहनों के निर्माताओं को राहत प्रदान की जा रही है जिससे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्वीकार्यता तेजी से बढ़े.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.