छठ से पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडर के दाम घटे

LPG Cylinder Price : देश के 4 बड़े महानगरों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत एक बार फिर कम हो गई हैं, जहां सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इन नई कीमतों को 16 नवंबर से ही लागू कर दिया है। वहीं छठ के त्योहार से ठीक पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए से ज्यादा कमी आई है, दिल्ली महानगर में कमर्शियल सिलेंडर 57.50 रुपए सस्ता हुआ है।

ठीक इसके बाद 19 किलोग्राम वाले नीले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1775.50 रुपए हो गई है जबकि 1 नवंबर को इसकी कीमत 1833 रुपए थी। इसी के साथ कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है, जहां कोलकाता में इसकी कीमत अब 1885.50 रुपए, मु्ंबई में 1728 रुपए और चेन्नई में 1942 रुपए हो गई है।

वहीं 1 नवंबर को कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1943 रुपए, मुंबई में 1785.50 रुपए और चेन्नई में 1999.50 रुपए थी। सरकार ने 15 दिन पहले यानी 1 नवंबर को ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 101.50 रुपए की बढ़ोतरी की थी जबकि उससे पहले अक्टूबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1731.50 रुपए, कोलकाता में 1839.50 रुपए, मुंबई में 1684 रुपए और चेन्नई में 1898 रुपए का था।

Also Read: Jio Air Fiber की सर्विस 115 शहरों में हुई शुरू, कम कीमत में ऐसे लीजिए लाभ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.