GST से सरकार ने की बेहतर कमाई, 5वीं बार बना यह खास रिकॉर्ड
Sandesh Wahak Digital Desk : लाल किले प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था, जहाँ उन्होंने कहा था कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा। वहीं यह ऐलान यूं ही नहीं था, जहाँ पहली तिमाही के आंकड़ों ने पहले ही इस बात की पुष्टी कर दी है। बता दें आज मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़ों ने इस बात की उम्मीद बांधी है कि दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े 10 फीसदी के पार जा सकते हैं, वहीं अब जो जीएसटी का आंकड़ा आया है वो और भी शानदार है।
इसके साथ ही बीते साल की समान अवधि में जीएसटी के आंकड़ों के मुकाबले इस बार 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। रेवेन्यू सेकेट्री संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार जानकारी देते हुए कहा कि अगस्त 2023 के लिए जीएसटी रेवेन्यू में 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, वहीं इस बार यह आंकड़ा फिर से 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचा है।
बता दें वास्तव में ये पांचवीं बार ऐसा मौका आया है कि जब देश का जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार गया है, वहीं ऐसा इसलिए देखने को मिला क्योंकि देश में जीएसटी की चोरी में गिरावट देखने को मिली है। वहीं इसके पहले जुलाई में, केंद्र और राज्य सरकारों ने जीएसटी रेवेन्यू में 1.65 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन देखने को मिला था जो कि एक साल पहले की अवधि से 11 फीसदी ज्यादा था।
वहीं जून के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,61,497 करोड़ रुपये था, जबकि मई के महीने में यह आंकड़ा 1,57,090 करोड़ रुपये आ गया था। अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड लेवल पर आ गया था, जहाँ आंकड़ों के अनुसार अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये था।
Also Read: महीने के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी तेजी, धीरे-धीरे चढ़ रहा बाजार