सरकारी कंपनियों ने कराई टैक्स से बेहतर कमाई, यह कंपनियां हैं शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk: हाल ही तिमाही नतीजों का मौसम खत्म हुआ है, वहीं इस दौरान देश की तमाम सरकारी और प्राइवेट कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर शेयर बाजार को खुश करने का काम किया है।
इस इक्विटी के डाटा के अनुसार 54 सरकारी लिस्टिड कंपनियों में से 51 कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ है जबकि 3 कंपनियां ऐसी रही है जो नुकसान में रही। वहीं खास बात तो ये है देश में सबसे ज्यादा प्रॉफिट और टैक्स से कमाई कराने के मामले में एसबीआई और एलआईसी रही, आइए आपको भी डाटा से समझाने का प्रयास करते हैं कि आखिर ऐस की रिपोर्ट की रिपोर्ट में क्या कहा गया है।
वहीं 55,648 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ देश का सबसे बड़ा लेंडर एसबीआई टॉप है जबकि इस वित्तीय वर्ष में लेंडर ने 18,840 करोड़ रुपये का टैक्स भी चुकाया है।
Also Read: पेट्रोल-डीजल के दामों में हो सकता है बदलाव, घट रहे कच्चे तेल के दाम