सरकारी बैंकों ने बनाया रिकॉर्ड, 12 लाख करोड़ के पार निकला Nifty PSU Bank का मार्केट कैप
Nifty PSU Bank Market Cap : सरकारी बैंकों का इंडेक्स यानी Nifty PSU Bank में जोरदार तेजी का दौरा जारी है. सरकारी बैंकों में रिकॉर्ड तेजी के दम पर निफ्टी पीएसयू बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है. खास बात है कि साल 2023 में निफ्टी पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स में 23% की तेजी देखने को मिली है.
दरअसल, सरकारी बैंकों के बेहतर नतीजों और आकर्षक वैल्युएशन के दम पर यह तेजी देखने को मिल रही है. कई सरकारी बैंकों के शेयरों में इस साल लगभग 50% तक की तेजी देखने को मिली है.
इस साल अब तक इंसे इंडेक्स में शामिल सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी की बात करें Bank of Maharashtra 49%, Central Bank और PNB 48% की तेजी दिखा चुका है. इसके अलावा Indian Bank 44%, Union Bank 42%, Canara Bank 28% और Punjab and Sind Bank 25% की तेजी दिखा चुका है.
वैल्युएशन के लिहाज से भी सरकारी बैंक बेहद आकर्षक स्थिति में नजर आ रहे हैं. Bank of Maharashtra का P/E 9.4 गुना है. बैंक वैल्यू के मुकाबले यह स्टॉक करी 94% ऊपर है. इसी तरह Central Bank का P/E 18.9 गुना है और यह बुक वैल्यू से 41% ऊपर है. PNB Bank का P/E 15.6 गुना, Indian Bank का 7.40 गुना, Union Bank का 7.06 गुना, Canara Bank का 8.3 गुना पर है.