Gorkhpur News : जगदीप धनखड़ ने सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन, सीएम योगी और उपराष्ट्रपति ने लगाया निशाना

Gorkhpur News : गोरखपुर में सैनिक स्कूल का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इनॉगरेशन किया। सीएम योगी के साथ स्कूल के कैंपस में पौध रोपण किया। सीएम योगी और उपराष्ट्रपति ने शूटिंग रेज में बंदूक से निशाना लगाया।

सैनिक स्कूल योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इसकी लागत 176 करोड़ आई है। योगी ने कहा- मैं देख रहा था कि उपराष्ट्रपति ने स्कूल की एक-एक सुविधाओं का बारीकी से देखा। इस दौरान वह अपने पुराने छात्र जीवन में खो गए। जब वह स्कूल के मुख्य भवन का उद्घाटन करने गए, तो ऐसा लगा जैसे वे स्वयं सीनियर छात्र के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हों, ये सब भावनात्मक क्षण था।

सीएम ने कहा- नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा मिल सके। इसके लिए एक प्रयास शुरू किया है। सैनिक स्कूल इसके तहत शुरू किया जा रहा। देश का पहला सैनिक स्कूल यूपी के लखनऊ में 1960 में स्थापित हुआ।

सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट

गोरखपुर में सैनिक स्कूल की स्थापना सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इसका शिलान्यास उन्होंने 23 जुलाई 2021 को किया था। ‘युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा’ के ध्येय से इस शैक्षिक प्रकल्प में कक्षा 6 से 12 तक बालक-बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाने की व्यवस्था है।

प्रवेश परीक्षा के जरिए कक्षा 6 और 9 में दाखिला लेने के बाद इस सैनिक स्कूल में पहली जुलाई से पढ़ाई शुरू हो चुकी है। प्रथम चरण में इस स्कूल में कक्षा 6 और 9 में 84-84 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। इनमें कुल मिलाकर 40 छात्राएं और 128 छात्र हैं।

यहां छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस हैं। स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परंपरा का दर्शन कराते है। सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों के खेलकूद की गतिविधियों के लिए खेलों के कई कोर्ट व मैदान भी विकसित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें – ‘कांग्रेस ने मेरे खिलाफ षड़यंत्र किया’, विनेश फोगाट के राजनीति में जाने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.