Gorakhpur Crime : केमिस्ट्री पढ़ करके प्रिटिंग सीखी, फिर छापने लगा नकली नोट, ऐसे गया पकड़ा
Gorakhpur Crime News : उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस ने एक करोड़ के नकली स्टॉम्प के साथ सात लोगों को अरेस्ट किया है, जहां गिरफ्तार लोगों में 84 साल का कमरुद्दीन भी शामिल हैं, जो कि मास्टरमाइंड है।
बता दें कमरुद्दीन 40 साल से बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नकली स्टांप बनाकर बेच रहा था, वहीं अब पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरोह के लोग नकली नोटों की भी छपाई करते थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 200 और 500 रुपए के नकली नोट छापकर उसे मार्केट में चला दिया जाता था, पुलिस को कमरुद्दीन के लैपटॉप से इसके सबूत भी मिले हैं।
दूसरी ओर पुलिस की पूछताछ में गिरोह के लोगों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जहां जांच में पता चला है कि कमरुद्दीन का नाती साहिबजादा ने रसायन विज्ञान का स्पेशल कोर्स किया था, जिसके जरिए उसे केमिकल की बेहतर जानकारी हो गई थी।
इसके अलावा एक एप का इस्तेमाल कर वह वाटर प्रिंटिंग की कला में पारंगत हो गया था, इसी का फायदा वह स्टांप को बारीकी से तैयार करने में करता था।
इसके अलावा वह नकली नोट भी इसी कला के जरिए बनाता था, उसके द्वारा तैयार नोट को पकड़ पाना आसान नहीं था। नकली नोटों को मार्केट में चलाने के मामले में ही बिहार पुलिस ने कमरुद्दीन के बेटे नवाब को गिरफ्तार किया था, वहीं नकली नोट बनाने को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Also Read : ‘जिंदा नहीं बचोगे अब…’, पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को आया धमकी भरा कॉल