Gorakhpur Crime : हवाला का पैसा दरोगा ने हड़पा, वापिस मांगने पर एनकाउंटर की दी धमकी

Gorakhpur Crime News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में खुलेआम पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान हवाला के पकड़े गए 85 लाख में से पुलिस ने 50 लाख रुपए हड़प लिए। बता दें दरोगा ने 35 लाख रुपए युवक को वापस करते हुए जाने के लिए कहा तो उसने बाकी 50 लाख वापस मांगे, इस पर दरोगा ने युवक को एनकाउंटर कर डालने की धमकी दे डाली और वहां से भगा दिया।

दूसरी ओर मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने दरोगा आलोक सिंह को निलंबित कर दिया है, इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित दरोगा आलोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उनके पास से 44 लाख रुपए बरामद भी कर लिए गए हैं।

बता दें कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से जानकारी हुई कि एक व्यक्ति हवाला का मोटा रकम लेकर के नेपाल जा रहा है, जहां इसकी जानकारी होने पर अधिकारियों ने चौकी प्रभारी बेनीगंज आलोक सिंह को जांच के लिए लगाया। वहीं उन्होंने जांच के दौरान 85 लाख रुपए बरामद कर लिए लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने न तो कोतवाली प्रभारी को दी और न ही किसी अन्य अधिकारी को दी।

कुछ देर बाद पकड़े गए युवक को 35 लाख रुपये वापस कर बाकी 50 लाख अपने पास रख लिए, वहीं युवक ने जब बाकी रुपये वापस मांगा तो उसको एनकाउंटर की धमकी देकर भगा दिए। जब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो मामले की छानबीन शुरू हुई, इसके साथ ही युवक ने बताया कि कुल 85 लाख रुपए थे, दरोगा ने 50 लाख खुद ले लिए और 35 लाख ही मुझे वापस किए हैं।

Also Read : Lucknow: ‘मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं…’, सुसाइड नोट लिख B.Sc के छात्र ने की खुदकुशी, सदमे में परिवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.