Gorakhpur: CM योगी ने किया ‘फ्लोटिंग रेस्टोरेंट’ का उद्घाटन, मंच से सांसद रवि किशन की ली चुटकी

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को यहां रामगढ़ ताल में एक ‘फ्लोटिंग रेस्टोरेंट’ का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने मंच से सांसद रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा कि अगर वह चाहे तो 200 से 300 लोगों को फ्री में भोजन करा सकते हैं। बगल में ही उनका आवास भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यहां सुविधाएं नहीं थी तो बहाना था। लेकिन अब कोई बहाना नहीं चलेगा। जो लोग बाहर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। अब उन लोगों को भी यही इच्छा होगी कि वह भी यहां पर अपने शहर में पांच सितारा होटल की तरह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

आदित्यनाथ ने कहा यह अच्छी बात है कि लोगों को कम से कम हापुड़ वाला जूस नही मिलेगा। यहां जो भी परोसा जाएगा, वह शुद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी पिछले सप्ताह गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में फलों के रस में पेशाब मिलाकर बेचने के आरोप में दुकान के मालिक की गिरफ्तारी और उसके 15 साल के बेटे को हिरासत में लिये जाने के बाद की है।

इसी साल श्रावण मास में राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर खाद्य स्टॉल, फल विक्रेताओं के लिए दुकान मालिकों के नाम प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया था। उसके इस आदेश की खासी आलोचना हुई थी। सरकार ने तर्क दिया था कि उसके इन निर्देशों का उद्देश्य पारदर्शिता को बढ़ावा देना था।

गोरखपुर में रामगढ़ ताल पर निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ‘फ्लोट’ नाम के इस ‘फ्लोटिंग रेस्टोरेंट’ का निर्माण 17 अगस्त, 2022 को शुरू हुआ। अधिकारियों के मुताबिक 9,600 वर्ग फुट के इस तीन मंजिला रेस्टोरेंट में एक बार में 150 लोग भोजन कर सकते हैं।

Also Read: UP News : उपचुनाव में साथ आएंगे ओवैसी और चंद्रशेखर! जल्द हो सकता है ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.