Good News Of The New Year: कैंसर के इलाज के लिए रूस ने तैयार किया टीका, लाखों जिंदगियां बचाने का किया दावा!

Good News Of The New Year: साल 2025 चिकित्सा क्षेत्र में इतिहास रचने वाला साबित हो सकता है। रूस के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए एक प्रभावी टीका विकसित कर लिया है। यह टीका mRNA तकनीक पर आधारित है, जो पहले कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल की गई थी। अगर यह टीका प्रभावी सिद्ध होता है, तो यह सदी की सबसे बड़ी मेडिकल उपलब्धि साबित होगी।

कैसे काम करेगा यह टीका?

यह टीका कैंसर से बचाव नहीं करता, बल्कि इसे केवल उन मरीजों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिन्हें पहले से कैंसर है। रूस के वैज्ञानिकों ने लंग्स, ब्रेस्ट और कोलोन कैंसर के मरीजों पर इसका परीक्षण किया है। हालांकि अभी तक इन परीक्षणों के परिणाम और डेटा सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। इसके अलावा, इस तकनीक का इंसानी जीन पर प्रभाव भी देखा जा रहा है, जिसके कारण इसे अभी तक वैश्विक वैक्सीन रेगुलेटरी बॉडी का पूर्ण स्वीकृति नहीं मिली है।

दुनिया में कैंसर की स्थिति

हर साल दुनियाभर में लगभग 22 करोड़ लोग कैंसर से ग्रस्त होते हैं और करीब 97 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं। भारत में हर साल 14 लाख से अधिक नए मामले दर्ज होते हैं, जो 2025 तक 16 लाख तक पहुंचने की संभावना है।

पुरुषों और महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे कैंसर

– पुरुषों में: फूड पाइप कैंसर (13.6%), लंग्स कैंसर (10.9%), पेट का कैंसर (8.7%)
– महिलाओं में: ब्रेस्ट कैंसर (14.5%), सर्विक्स कैंसर (12.2%), गॉल ब्लैडर कैंसर (7.1%)

बचाव के उपाय और घरेलू नुस्खे

कैंसर से बचने के लिए मोटापा, स्मोकिंग, एल्कोहल, पेस्टिसाइड और प्रदूषण जैसे कारकों से बचना जरूरी है। इसके साथ ही, आहार में हल्दी, गिलोय, तुलसी, व्हीटग्रास और एलोवेरा जैसी चीजों को शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।

खतरे वाली चीजें हटा दें

– लो क्वालिटी नॉनस्टिक बर्तन
– एलुमिनियम बर्तन
– प्लास्टिक कंटेनर
– एलुमिनियम फॉयल

Also Read: Get Relief From Constipation In This Way: केले खाने से मिलेगा कब्ज की समस्या से राहत? यहां जानिए फायदे और खाने का सही समय !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.