Good News: जियो सिनेमा के साथ एचबीओ शेयर करेगा ओरिजिनल ओटीटी कंटेंट

भारत में एचबीओ के उन प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर (Good News) है, जो हॉटस्टार के पूरी कॉन्टेंट लाइब्रेरी के हटा लिए जाने के बाद अपने पसंदीदा शो की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत में एचबीओ के उन प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर (Good News) है, जो डिज्नी हॉटस्टार के पूरी कंटेंट लाइब्रेरी के हटा लिए जाने के बाद अपने पसंदीदा शो की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार केवल एचबीओ ही नहीं बल्कि वॉर्नर ब्रदर्स, वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन और मैक्स ओरिजिनल्स जैसे अन्य वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ब्रांड्स का ओरिजिनल कॉन्टेंट भी ओटीटी ऑडियंस देख सकेगी।

दरअसल, जियो सिनेमा और वायकॉम 18 (Jio Cinema and Viacom 18) ने एक नई साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत जियो सिनेमा पर एचबीओ, मैक्स ओरिजिनल और वॉर्नर ब्रदर्स के सभी ओरिजिनल और अपकमिंग कॉन्टेंट देखे जा सकेंगे। यह एक बहु-वर्षीय समझौता है और इसमें डिजिटल समेत वॉर्नर ब्रदर्स के अन्य सभी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद स्पेशल कॉन्टेंट के एक्सक्लूसिव अधिकार भी शामिल हैं।

एक और Good News: नए सीजन भी देख सकेंगे फैंस

सौदे के तहत जियो सिनेमा पर ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’, ‘द लास्ट ऑफ अस’, ‘सक्सेशन’ और ‘द व्हाइट लोटस’ जैसी ग्लोबल हिट सीरीज और फिल्मों के भविष्य में स्ट्रीम होने वाले सीजन का लुत्फ उठा सकेंगे। सब्सक्राइबर्स एचबीओ के पुराने शो जैसे ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’, ‘सेक्स एंड द सिटी’, ‘बिग लिटिल लाइज’ और ‘चेरनोबिल’ भी देख सकेंगे।

नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मैक्स के शो के अलावा, ‘ड्यून: द सिस्टरहुड’, ‘बैटमैन स्पिन ऑफ-द पेंगुइन’ और ‘डस्टर’ जैसे बहुप्रतीक्षित शो के प्रीमियर भी होंगे। वॉर्नर ब्रदर्स और डीसी यूनिवर्स की सभी फिल्में भी देख सकेंगे।

वहीं, आईपीएल के मैच मुफ्त में दिखाने की जियो सिनेमा की रणनीति काम कर गई है। जानकारी के मुताबिक इस सीजन में जियो सिनेमा के डाउनलोड करोड़ों में हुए हैं और ग्राहकों की इस जबर्दस्त संख्या को देखते हुए जियो सिनेमा ने अपनी प्रीमियम सर्विस भी शुरू कर दी है, जिसके तहत बिना विज्ञापन वाले कार्यक्रम भी देखे जा सकेंगे।

Also Read: Filmfare Awards 2023: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे सलमान खान, जानें कैसे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.