यूपी पुलिस के लिए खुशखबरी, गृह विभाग ने जारी किया 22 करोड़ का फंड

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पुलिस कर्मियों को अधिक बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र के भवन, हास्टल, बैरक, विवेचना कक्ष एवं कर्मचारियों के लिये आवासीय व अनावसीय भवनों के निर्माण के लिए कुल 21 करोड़ 86 लाख रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है।

इस धनराशि का प्रयोग 09 जनपदों यथा मुरादाबाद, बरेली, आगरा, बाराबंकी, गौतमबुद्धनगर, मिर्जापुर, अयोध्या, एटा एवं लखनऊ के लिए प्रयोग किया जाएगा। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण के तहत जनपद मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा में महिला पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र के भवन निर्माण कराए जाने के लिए 78 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद बरेली के थाना आंवला में 40 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए एक करोड़ 06 लाख रुपये से अधिक की धनराशि धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन पुलिस चौकी हाइवे के आवासीय भवनों के निर्माण के लिए एक करोड़ 71 लाख रूपये से अधिक की धनराशि, जनपद बाराबंकी के थाना घुंघटेर में 40 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए एक करोड़ 07 लाख रुपये से अधिक की धनराशि, जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर में 40 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए एक करोड़ आठ लाख रुपये से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

पुलिस कर्मियों की सुविधा को वरीयता देते हुए मुख्यमंत्री ने जनपद मिर्जापुर पुलिस लाइन मे निर्माणाधीन 200 व्यक्तियों की क्षमता वाली बैरक के निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक, जनपद अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स के कार्यालय भवन निर्माण के लिए चार करोड़ 74 लाख रुपये से अधिक की धनराशि, जनपद एटा की पुलिस लाइन में श्रेणी-बी के 16 आवासों के निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 92 लाख रुपये से अधिक की धनराशि, जनपद गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-5 हरौला, नोएडा मे थाना फेज-1 के आवासीय भवन के निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 37 लाख रुपये से अधिक की धनराशि, लखनऊ में 35वी वाहिनी पीएसी में 150 खिलाडिय़ों की क्षमता का एक मल्टीस्टोरी स्पोर्टस हॉस्टल के निर्माण कार्य के लिए चार करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक एवं जनपद बरेली के थाना देवरनिया में 40 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए एक करोड़ छह लाख रुपये से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Also Read: अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, नौ जिलों के 21 क्षेत्रों में छापे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.