यूपी-बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, दीवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे चलाएगी 11 स्पेशल ट्रेनें

Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस वर्ष भी दीवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर तक साप्ताहिक रूप से संचालित होंगी।

त्यौहार पर होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। रेलवे की इस कदम से यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इससे लोगों के टिकट कंफर्म होने के भी चांस बढ़ जाएंगे।

1. संतरागाछी स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 06089 सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के दौरान हर बुधवार को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन रात 8:50 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।
2. संतरागाछी स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 06095 हर गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे तांबरम से रवाना होगी और अगली शाम को संतरागाछी पहुंचेगी।
3. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल (04075/04076) 6 अक्तूबर से 17 नवंबर तक सप्ताह में प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 11.45 बजे दिल्ली से रवाना होगी।
4. पुरानी दिल्ली से वाराणसी के लिए ट्रेन नंबर 04079/ 04080 सप्ताह में सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम को 7.30 बजे से रवाना होगी।
5. आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट स्पेशल (04095/04096) दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे से अयोध्या के लिए चलेगी।
6. दरभंगा-पुरानी दिल्ली स्पेशल (04067/04068) 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलने वाली यह ट्रेन शाम सात बजे से चलेगी। दिल्ली से यह से मंगलवार, शुक्रवार को चलेगी।
7. आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल (04043/04044) ट्रेन 26 अक्टूबर से आनंद बिहार से रात 11.45 से हर सप्ताह मंगलवार को रवाना होगी।
8. आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल (04043/04044) ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक रात 11.45 बजे से हर शनिवार को चलेगी।
9. एलटीटी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01009: सोमवार और शनिवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024 और 04.11.2024) को एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम सात बजे दानापुर पहुंचेगी।

10. एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01043: (31.10.2024 और 07.11.2024) को गुरुवार के दिन यह ट्रेन एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे प्रस्थान करेगी और 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

 

Also Read: High Court Allahabad : अदालत ने हफीज खान को किया बरी, UP सरकार को दिया ये बड़ा आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.