यूपी में किसानों के लिए खुशखबरी : खेतों से मिट्टी निकालने को अब नहीं लेनी होनी परमिशन
Sandesh Wahak Digital Desk : अवैध वसूली की शिकायतों पर योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है। जिसके मद्देनजर अब किसानों को खेतों से मिट्टी निकालने के लिए परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि किसानों को अब खेतों से मिट्टी निकालने के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग से किसी भी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। सामान्य मिट्टी खनन पर रायल्टी के जीरो कर दिया गया है। इसलिए किसानों को अब निजी इस्तेमाल के लिए सिर्फ माइन मित्र पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद खनन और परिवहन ऑटोमेटिक अधिकृत हो जाएंगे।
भूतत्ल एवं खनिकर्म विभाग की सचिव डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि सीएम के निर्देश पर सामान्य मिट्टी खनन पर लगने वाली रॉयल्टी को सखत्म कर दिया गया है। इसलिए अब किसान अपने निजी उपयोग के लिए बिना किसी परमिशन के मिट्टी निकाल सकेंगे। किसान खेत से 100 घन मीटर की गहराई तक मिट्टी निकाल सकते हैं। इसमें पारदर्शिता लाने के लिए विभाग की तरफ से अन्य निर्देशों को भी जारी किया गया है।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बीते दिनों में किसानों के उत्पीड़न को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई थी। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया था कि किसानों को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Also Read : Loksabha Election 2024: सीएम आज वाराणसी से भरेंगे हुँकार, हो सकता है कोई बड़ा ऐलान