UP News: शिक्षामित्रों समेत 8 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार वेतन में करेगी वृद्धि

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों, अनुदेशकों समेत लगभग आठ लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार इन कर्मचारियों के वेतन और मानदेय में वृद्धि की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने न्यूनतम मजदूरी की दर से या उससे कम वेतन पाने वाले संवर्ग के कर्मचारियों को 17 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह देने के निर्देश दिए हैं।

योगी सरकार ने इन कर्मचारियों के हित में एक विशेष प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे वित्त विभाग की मंजूरी भी मिल चुकी है। अब इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली आगामी कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह फैसला जल्द लागू होगा।

मौजूदा मानदेय और न्यूनतम मजदूरी

वर्तमान में शिक्षामित्रों को हर महीने 10 हजार रुपये और अनुदेशकों को 9 हजार रुपये का मानदेय दिया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में अकुशल श्रमिकों को 10,701 रुपये, अर्धकुशल श्रमिकों को 11,772 रुपये और कुशल श्रमिकों को 13,186 रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है।

शिक्षामित्रों को पहले ही मिली थी राहत

गौरतलब है कि हाल ही में योगी सरकार ने शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापसी और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा देने का आदेश जारी किया था। इससे शिक्षामित्रों को बड़ी राहत मिली थी। अब मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव उन्हें दूसरी बड़ी सौगात के रूप में मिलने जा रहा है।

कौन-कौन से कर्मचारी होंगे लाभान्वित?

अगर इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल जाती है तो प्रदेश के लगभग आठ लाख संविदाकर्मी, अनुदेशक, शिक्षामित्र और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

  • संविदाकर्मी: 1.20 लाख
  • दैनिक वेतनभोगी: 3 हजार
  • शिक्षामित्र: 1.43 लाख
  • अनुदेशक: 25,223

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि इस कदम से इन श्रेणियों के कर्मचारियों के परिवारों का भरण-पोषण बेहतर ढंग से हो सकेगा। सरकार की योजना यह सुनिश्चित करने की है कि सभी श्रमिकों और संविदाकर्मियों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर वेतन मिले।

Also Read: UP Cold Wave Alert: लखनऊ से आगरा तक ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, इन 30 जिलों में शीतलहर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.