Gonda: अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर जानलेवा हमले का खुलासा, चार गिरफ्तार
पुरानी रंजिश को लेकर मारी थी गोली, घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व दो चौपहिया वाहन बरामद
Gonda Crime News: जिले में तीन दिन पूर्व अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष समरपाल सिंह उर्फ नील ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले की घटना में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय कारतूस, क्रिकेट स्टंप व दो अदद चार पहिया वाहन बरामद किया है। हमले के पीछे पुरानी रंजिश का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि 21 दिसंबर की रात करीब 11 बजे जिले के कोतवाली नगर अंतर्गत गोण्डा-उतरौला मार्ग पर सोनी गुमटी के निकट कार के बगल एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी।
9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी पहचान विशुनपुर बैरिया, थाना कोतवाली देहात निवासी समरपाल सिंह उर्फ नील ठाकुर पुत्र स्वर्गीय मदनलाल सिंह के रूप में हुई। जो अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में मधुर सिंह की तहरीर पर स्थानीय थाने पर धारा 147, 148, 149, 307, 323 व 342 के तहत पांच नामजद व चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के अतिशीघ्र अनावरण के लिए पांच टीमों का गठन कर लगाया गया था।
सर्विलांस टीमों के सहयोग से पकड़े गए आरोपी
कोतवाली नगर, स्वाट व सर्विलांस टीमों के सहयोग से रविवार को घटना का सफल अनावरण करते हुए दो नामजद व विवेचना के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें समर बहादुर सिंह उर्फ विक्कू सिंह निवासी भगाही थाना वजीरगंज, मोहम्मद खैरूद्दीन खान उर्फ दारा खान निवासी मेवातियान, थाना कोतवाली नगर, कृष्ण कुमार साहू निवासी रानीपुरवा जानकीनगर थाना कोतवाली नगर व महेश चौहान निवासी करबला रोड महराजगंज थाना कोतवाली नगर शामिल हैं।
जिन्हें गायत्रीपुरम कालोनी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय कारतूस, क्रिकेट स्टंप व दो अदद चार पहिया वाहन बरामद किया गया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त समर उर्फ बिक्कू सिंह व नील ठाकुर के मध्य पुरानी रंजिश थी। 25 अप्रैल 2022 को भी उनके मध्य मारपीट हुई थी। इस संबंध में समर के भाई गिरजेश सिंह द्वारा नील ठाकुर व उनके सहयोगियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
गैंगस्टर एक्ट सहित 15 अभियोग पंजीकृत
इसी रंजिश को लेकर विक्कू सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सोनी गुमटी रेलवे क्रॉसिंग के पास चलती गाड़ी से नील ठाकुर के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया था। जिससे उनके पेट में गोली लग गई थी और क्रिकेट स्टंप से मारकर उन्हें घायल कर दिया गया था। एसपी के मुताबिक, समर उर्फ बिक्कू सिंह के विरूद्ध विभिन्न थानों में चोरी, जानलेवा हमला, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित 15 अभियोग पंजीकृत हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के उपरांत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई कर सभी को जेल रवाना किया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम में उपनिरीक्षक संजीव वर्मा, उपनिरीक्षक भानुप्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शरद कुमार, उपनिरीक्षक प्रतीक पाण्डेय, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल दर्शिल रौनियार, छोटेलाल, दीपक कुमार, उपनिरीक्षक सर्वजीत गुप्ता प्रभारी स्वाट, उपनिरीक्षक शादाब आलम प्रभारी सर्विलांस व साइबर सेल, हेड कांस्टेबल आनन्द व वैभव सिंह, कांस्टेबल अमितेश, लोकेश नागर व मनीष कुशवाहा शामिल रहे।
विक्कू सिंह का आपराधिक इतिहास
धारा 379, 411 थाना मनकापुर, धारा 379 थाना मनकापुर, धारा 379, 411 थाना मोतीगंज, धारा 379, 411 थाना मोतीगंज, धारा 307 थाना मोतीगंज, धारा 110 जी गुंडा अधिनियम थाना मोतीगंज, धारा 110 जी गुंडा अधिनियम थाना वजीरगंज, धारा 307 थाना तरबगंज, धारा 341, 504, 506 थाना वजीरगंज, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मोतीगंज, धारा 307 जनपद गोण्डा, धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट जनपद गोण्डा, धारा 394, 379, 411, 307 थाना नवाबगंज, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट जनपद गोण्डा व धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट जनपद गोण्डा।