Gonda: जननी सुरक्षा योजना के 121 और नसबंदी के 11 लाभार्थियों को दोबारा कर दिया भुगतान
रिकवरी के लिए हाथ-पांव मार रहे जिम्मेदार, सर्वर में दिक्कत का दे रहे हवाला
Sandesh Wahak Digital Desk/A.R.Usmani/Ashish Tripathi: गोण्डा के नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जननी सुरक्षा योजना के 121 और नसबंदी के 11 लाभार्थियों को दोबारा भुगतान कर दिया गया, जिसकी रिकवरी के लिए अब स्थानीय अधिकारी हाथ-पांव मार रहे हैं। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय जिम्मेदार दोबारा भुगतान के लिए सर्वर में दिक्कत का हवाला दे रहे हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-2024 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज द्वारा जननी सुरक्षा योजना के 121 लाभार्थियों के खाते में 25 जनवरी 2024 को 1400 रूपये का भुगतान किया गया था और उन्हीं 121 लाभार्थियों को 17 फरवरी को दोबारा भुगतान कर दिया गया। वहीं नसबंदी योजना के 11 लाभार्थियों को 13 दिसंबर 2023 को सीएचसी द्वारा प्रति लाभार्थी 2000 रूपये का भुगतान किया गया था। इन्हीं 11 लाभार्थियों को पुनः 19 जनवरी को भी सीएचसी द्वारा भुगतान कर दिया गया।
लाभार्थियों के खाते से रकम वापस लेना विभाग के लिए साबित हो रहा टेढ़ी खीर
इस तरह जननी सुरक्षा योजना के तहत 01 लाख 69 हजार 400 रूपये और नसबंदी योजना के तहत 22000 रुपये का फर्जी भुगतान लाभार्थियों को कर दिया गया। कुल मिलाकर अब स्वास्थ्य विभाग को 01 लाख 91 हजार 400 रूपये की चपत लग चुकी है। इस रकम को अब विभिन्न बैंकों में खुले लाभार्थियों के खाते से वापस लेना विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
इस प्रकरण में सीएचसी के लेखाकार देवमणी उपाध्याय की मानें तो दोनों योजनाओं के 132 लाभार्थियों को जब पहली बार भुगतान किया गया तो उन लाभार्थियों की एडवाइजरी रिवर्स हो गई थी। यानि कि भुगतान वापस आ गया था, जिसके बाद उन लाभार्थियों के खातों में सीएचसी द्वारा दोबारा भुगतान कर दिया गया। बाद में पता चला कि पहली बार किया गया भुगतान भी लाभार्थियों के खाते में पहुंच चुका है। लाभार्थियों के खातों में दोबारा हुए भुगतान की रिकवरी के लिए विभिन्न बैंकों को पत्र लिखकर रिकवरी की जा रही है।
क्या कहते हैं अधीक्षक
सीएचसी अधीक्षक डॉ विनियेश त्रिपाठी ने कहा कि सर्वर में त्रुटि के कारण लाभार्थियों के खाते में दोबारा भुगतान चला गया था। जननी सुरक्षा योजना के 121 लाभार्थियों में 87 लाभार्थियों से रिकवरी की जा चुकी है और नसबंदी योजना के 6 लाभार्थियों से पैसा वापस मंगाया जा चुका है। शेष लाभार्थियों से भी जल्दी ही पैसों की रिकवरी कर ली जायेगी।
Also Read: Lakhimpur Kheri: खेत पैमाइश में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, एक IAS और 3 PCS अफसर निलंबित