Gonda News: दबंगों ने गिराई छप्पर और दीवार, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
Sandesh Wahak Digital Desk: दबंगों ने एक व्यक्ति की वर्षों पुरानी दीवार को ध्वस्त करते हुए उस पर रखे छप्पर को भी तहस-नहस कर दिया। विरोध करने पर परिजनों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारा-पीटा और जान-माल की धमकी दी। घटना की तहरीर मोतीगंज थाने पर दी गयी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में दबंगों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं रह गया है। यही वजह है कि दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चकसड़ की सामने आई है जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
यहां के रहने वाले शिवदास पुत्र बाबूराम ने थाने में तहरीर दी है जिसमें कहा है कि पहली दिसंबर को अपरान्ह करीब 4.30 बजे गांव के ही रहने वाले मुनीजर पुत्र राम प्रसाद अपने परिवार व सहयोगियों के साथ उसके घर पर पहुंचे और उसकी दीवार व छप्पर को गिराने लगे। जब उसने रोका तो उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी और मारा-पीटा। सभी लोगों ने दबंगई के बल पर उसकी पुरानी दीवार व मड़हे को गिरा दिए। इस दौरान दबंगों द्वारा काफी देर तक तांडव किया गया। घटना की तहरीर देने के बाद भी मोतीगंज पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
Also Read: Bareilly: मधुसूदन दूध फैक्ट्री के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी, SDM ने दिया समाधान का आश्वासन