Gonda News : बहराइच हिंसा को कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा-नहीं होनी चाहिए ऐसी घटनाएं

Gonda News : वृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बहराइच में हुई हिंसा और आरोपियों के एनकाउंटर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। सरकार और कानून व्यवस्था सही दिशा में काम कर रही है।

केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो बेमतलब की बातें उठती हैं। लेकिन सरकार जिम्मेदारी है कि दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए।

एनकाउंटर को लेकर किए गए सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जो लोग देश की शांति व्यवस्था बिगाड़ने में जुटे हुए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मैं एनकाउंटर के समय न वहां था, न आप लोग थे। ऐसे में हम सही-गलत का फैसला कैसे कर सकते हैं? एनकाउंटर के समय क्या परिस्थिति थी? यह जानकारी हमारे कानून व्यवस्था के लोग ही बेहतर जानते हैं। राजा भैया ने कहा कि यह नफरत आज से नहीं, बल्कि लोकसभा चुनाव के समय से ही फैलाई जा रही है। कुछ लोग जाति-धर्म और मजहब के आधार पर सत्ता के लालच में नफ़रत फैलाने का काम कर रहे हैं। देश की जनता इनको नकारते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनकर सत्ता में लाई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को नफरत की दुकान बंद करनी होगी।

ये भी पढ़ें – Wayanad Lok Sabha Bypoll : प्रियंका गांधी के सामने CPI ने घोषित किया अपना प्रत्याशी, जानिए किसे मिला टिकट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.