Gonda News: मुजेहना में राजा भैया के नाम पर बट्टा लगा रहे प्रमुख प्रतिनिधि!
परसिया पंडित, बछईपुर व बनकटी सूर्यबली सिंह में मनरेगा योजना को लगाया जा रहा पलीता

Sandesh Wahak Digital Desk/A.R.Usmani: मनरेगा योजना में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा व सीडीओ अंकिता जैन काफी सख्त हैं। इसके बावजूद सिस्टम बेपटरी है और केंद्र सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने का खेल लगातार राजनीतिक संरक्षण में फल-फूल रहा है। मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर जिले का मुजेहना ब्लॉक इन दिनों सुर्खियों में है। आरोप है कि यहां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व कुछ अन्य लोगों की छांव में इस योजना को पलीता लगाने का खेल खेला जा रहा है।
बताते चलें कि जिले के मुजेहना विकास खण्ड की प्रमुखी केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। काफी जद्दोजहद के बाद राजा भैया भाजपा प्रत्याशी कुसमा देवी को जिताने में कामयाब रहे। ऐसे में माना जाता है कि मुजेहना ब्लॉक के प्रमुख को गोण्डा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह का संरक्षण प्राप्त है।
यह भी माना जाता है कि राजा भैया जैसे ईमानदार छवि के राजनेता के संरक्षण वाले ब्लाक में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता नहीं हो सकती है, लेकिन जमीनी हकीकत न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि कहा जा सकता है कि कुछ लोग आर्थिक लाभ के फेर में स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के राजनेता कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया की बेदाग छवि पर बट्टा लगा रहे हैं।
परसिया पंडित, बछईपुर व बनकटी सूर्यबली सिंह में मनरेगा योजना को लगाया जा रहा पलीता
मुजेहना ब्लॉक की ग्राम पंचायत परसिया पंडित, बछईपुर और बनकटी सूर्यबली सिंह में जिस तरह मनरेगा योजना को पलीता लगाने का खेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी व राजा भैया के कुछ अन्य करीबियों के संरक्षण में चल रहा है, उससे न सिर्फ वित्तीय अनियमितता की पटकथा लिखी जा रही है बल्कि राजा भैया के नाम को भी बदनाम किया जा रहा है।

प्रमुखी पद पर केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया का जुड़ा है नाम
स्थिति यह है कि गांवों में दबी जुबान लोग कहने लगे हैं कि ‘प्रमुखी तो राजा भैया की है। ऐसे में चाहे जो करें। सैंया भए कोतवाल, अब डर काहे का।’ दरअसल, 10 अप्रैल को आंधी के साथ तेज बारिश हुई थी। मौसम ऐसा था कि लोग घरों में दुबके रहे, लेकिन ढीठ और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त ग्राम प्रधान बारिश के दौरान भी कागजों में मनरेगा श्रमिकों से काम करा रहे थे। परसिया पंडित, बछईपुर और बनकटी सूर्यबली सिंह में फर्जी तरीके से मस्टर रोल चल रहा था। परसिया पंडित गांव में दो प्रोजेक्ट पर 65 मजदूर कागजों पर काम कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ बनकटी सूर्यबली सिंह में ऑनलाइन मस्टर रोल संख्या 81 से 85 में 45 मजदूरों की हाजिरी दर्शायी जा रही है, जबकि 10 अप्रैल को मौके पर एक भी मजदूर काम करते नहीं पाया गया।
अनियमितता का आरोप सही पाए जाने पर भी कार्रवाई करने से डरते हैं अधिकारी
वहीं ग्राम पंचायत बछईपुर में इंटरलॉकिंग से अंत्येष्टि स्थल तक सड़क पर मिट्टी पटाई और खड़ंजा निर्माण कार्य में ऑनलाइन मस्टर रोल संख्या 25 से 27 में 32 मजदूरों की हाजिरी लगाई गई। अंचलपुर में ककरहवा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के ऑनलाइन मस्टर रोल संख्या 161 से 168 में 62 मजदूरों की हाजिरी दर्शायी जा रही है, लेकिन जमीनी सच्चाई चौंकाने वाली है। यहां भी बारिश के दौरान फोटो खींचकर मनरेगा के ऑनलाइन सिस्टम पर अपलोड किया गया है। इस तरह पूरे ब्लॉक क्षेत्र में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें लगातार मिल रही हैं लेकिन चूंकि यहां की प्रमुखी से केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह का नाता है, इसलिए प्रमुख प्रतिनिधि का दबदबा कायम है!
Also Read: ‘हम डरने वाले नहीं…’, करणी सेना की धमकी पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- आगरा जाएंगे