Gonda News: आईजी साहब! देहात कोतवाली में दम तोड़ देती हैं पीड़ितों की उम्मीदें
सुभागपुर में दो पक्षों में चलीं लाठियां, एक व्यक्ति ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती, पुलिस ने दर्ज किया एनसीआर

Sandesh Wahak Digital Desk/A.R.Usmani: सूबे के डीजीपी प्रशांत कुमार और देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक थानों पर फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों के प्रति जितने संवेदनशील हैं, उससे कहीं ज्यादा उनके मातहत निरंकुश और बदजुबान हैं। वजीरगंज थानाध्यक्ष द्वारा फरियादी को मां-बहन की गालियां देकर थाने से भगा दिया जाता है, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वहीं दूसरी तरफ, कोतवाली देहात क्षेत्र में ताबड़तोड़ घटनाएं होने के बाद भी महज मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का खेल खेला जा रहा है।
जिले के देहात कोतवाल की कार्यशैली और निरंकुशता पर पिछले महीने देवीपाटन रेंज, गोण्डा के आईजी अमित पाठक स्वयं तीखी टिप्पणी कर चुके हैं। इसके बावजूद सिस्टम बेपटरी है और यहां पीड़ितों को न्याय मिल पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। देहात कोतवाली क्षेत्र के उजैनी पकड़िया मनिहारन गांव की रहने वाली जरीना बानो को 16 मार्च की सुबह करीब 10 बजे गांव के ही अजीज, वकील व ननके ने मामूली बात को लेकर बेरहमी से मारा-पीटा।
सुभागपुर में दो पक्षों में चलीं लाठियां
पीड़िता कोतवाली पहुंची और तहरीर दी लेकिन महिला सिपाही इधर-उधर दौड़ाती रही। कोतवाली क्षेत्र के सुभागपुर निवासी आकाश ओझा पर 14 मार्च को जानलेवा हमला कर दिया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में देहात कोतवाल द्वारा एनसीआर दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, जबकि घायल आकाश ओझा लखनऊ ट्रामा सेंटर में एडमिट है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के ही सुभागपुर सेठ गांव मदरहा में 16 मार्च को दबंगों द्वारा जमकर लाठियां भांजी गयीं और ईंट-पत्थर चलाए गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में पीड़िता उमा देवी पत्नी महेश नरायन द्वारा गांव के ही जाकिर, शाकिर, बकरीदी व सोनू के खिलाफ तहरीर दी गयी। आरोप लगाया गया है कि दबंगों द्वारा उमा देवी व उसकी पुत्री मिथिलेश पाण्डेय को बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ दूसरे पक्ष की खैरूल पत्नी जाकिर ने तहरीर दी है जिसमें महेश नरायन, उमा, मिथलेश, संजय, नीरज, व अज्ञात लोगों पर घर में घुसकर 20 हजार रूपए, जेवर उठा ले जाने तथा घर के सामानों को तोड़फोड़ देने का आरोप लगाया है। इस गंभीर मामले में भी कोतवाली देहात पुलिस चुप्पी साधे हुए है। शायद उसे किसी गंभीर घटना का इंतजार है। ये घटनाएं तो महज बानगी हैं। देहात कोतवाल की कार्यशैली इन दिनों आमजन में चर्चा का विषय बनी हुई है।

महिला पत्रकार व परिजनों को दबंगों ने किया लहूलुहान
देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूरे खेमकरन चंदवतपुर की रहने वाली महिला पत्रकार रूबी अवस्थी तथा उनके परिजनों को शुक्रवार की शाम को दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। हद तो तब हो गई जब जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने पहुंचने वालों को भी दबंगों द्वारा धमकी दी गई और कोतवाली देहात पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
इतना ही नहीं, दबंग हमलावरों ने महिला पत्रकार रूबी अवस्थी को यहां तक धमकी दे डाली कि दूसरा सीतापुर बना दिया जाएगा। पीड़ित महिला पत्रकार का कहना है कि आरोपियों की दबंगई और देहात पुलिस की शिथिल कार्यशैली से वह तथा उसका पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। उसे तथा उसके परिजनों को जान का खतरा है। इस मामले में आईजी अमित पाठक से भी उसने न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाल ने बदलवा दी तहरीर
कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति की नाबालिग लड़की बाजार से गायब हो गयी। अपनी पत्नी के साथ वह कोतवाली पहुंचा और कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। इस मामले में पहले तो पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने में ही टाल-मटोल करती रही। बाद में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर को बदलवा दिया गया, जिसमें पुलिस द्वारा लिखाया गया कि उसकी लड़की कहीं चली गयी है, जो बहुत खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली।
Also Read: J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक पुलिस जवान घायल