Gonda News: पति ही निकला पत्नी का क़ातिल, पुलिस ने किया खुलासा

आए दिन पति-पत्नी में होता रहता था झगड़ा, घटना वाले दिन भी खाना बनाने को लेकर हुई थी नोक-झोंक

Gonda Crime News: गोंडा जिले में तीन दिन पूर्व चाकू से गला रेतकर की गई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके कब्जे से आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है।

बताते चलें कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के धर्मेई गांव निवासी अलाउद्दीन उर्फ अलाऊ के घर में 5 सितंबर को दिन में उसकी पत्नी परवीन बेगम (44 वर्ष) का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा था। उसके मुंह पर तकिया रखा हुआ था। तकिया हटाने पर गला चाकू से रेता हुआ मिला था। दिनांक 05 सितंबर को समय करीब 04:30 बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मेई के पूर्व प्रधान द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि उसके गांव की रहने वाली परवीन बेगम पत्नी अलाउद्दीन उर्फ अलाऊ पुत्र अय्यूब की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दी गयी है।

मृतका के भाई ने दर्ज कराई शिकायत

सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच की गयी तथा फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गयी। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतका के भाई शकील अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी हर्रैया झूमन थाना इटियाथोक की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे तथा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि रविवार को थाना इटियाथोक व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपी अभियुक्त अलाउद्दीन उर्फ अलाऊ पुत्र अय्यूब को ग्राम धर्मेई से गिरफ्तार कर आलाकत्ल चाकू व खूनालूदा कपड़े बरामद किया गया।

खाना खाने को लेक हुआ था विवाद

उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उसके और उसकी पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। घटना वाले दिन 5 सितंबर की सुबह भी खाना बनाने की बात को लेकर उसकी पत्नी परवीन बेगम से उसका विवाद हुआ था। विवाद के उपरान्त अभियुक्त बिना खाना खाए ही ई-रिक्शा लेकर काम पर चला गया था। कुछ देर उपरान्त पुनः मोबाइल से खाना खाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसमें पत्नी द्वारा फोन पर पति को काफी भला बुरा कहा गया। इस पर अलाउद्दीन उर्फ अलाऊ लगभग 1ः00 बजे पुनः घर वापस आया और पत्नी को सोता देखकर गुस्से में किचन से चाकू लेकर अपनी पत्नी के गले में वार कर उसकी हत्या कर दी थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.