Gonda News : खेत की रखवाली कर रहा बुजुर्ग जिंदा जला, परिवार में मचा कोहराम

Sandesh Wahak Digital Desk: गोण्डा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई। इस अग्निकांड में छप्पर में रहने वाले बुजुर्ग किसान की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के रामपुर मजरा निवासी झिनकू (73 वर्ष) पुत्र भवानी गांव के बाहर स्थित अपनी जमीन में सब्जी की खेती करते थे। उनकी पत्नी चंद्रावती की मौत 2019 में हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग किसान अपने खेत में ही छप्पर रख कर वहीं रह रहे थे। सिर्फ भोजन करने के लिए वह अपने पुश्तैनी मकान पर आते रहते थे। रोज की तरह रविवार की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने पुश्तैनी मकान पर खाना खाने के बाद खेत में रखे छप्पर में वापस चले गए थे।

मृतक के पुत्र शिवकुमार ने बताया कि करीब 07 बजे उसे पता चला कि खेत में रखे छप्पर में आग लग गई है। जब वह और गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो छप्पर जलकर राख हो चुका था और उसके पिता बुरी तरह झुलस कर घायलावस्था में बगल के खेत में पडे़ थे। परिजन उन्हें लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने झिनकू को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना जारी, सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.