Gonda News: जिलाधिकारी सख्त, 234 कार्मिकों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव ड्यूटी से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गैरहाजिर रहने वाले कर्मियों के खिलाफ उनके विभागाध्यक्षों को रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया था।
चुनाव के लिए 20 को 16000 कर्मियों की लगाई गई थी ड्यूटी
लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 20 मई को जिले भर से करीब 16000 कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। इनमें से कई कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे और मतदान प्रक्रिया से किनारा कर लिए थे।
ऐसे में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दिन प्रशासन को अनुपस्थित कर्मचारियों के स्थान पर दूसरे कर्मियों की ड्यूटी लगानी पड़ी थी। इससे पोलिंग पार्टियों की रवानगी में अनावश्यक देरी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए चुनाव में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों की सूची तलब की थी। डीएम की पड़ताल में विभिन्न विभागों के 234 कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए।
इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर गैरहाजिर कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। डीएम को आदेश पर रविवार को सभी 234 कर्मचारियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। इस बाबत नगर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
79 शिक्षक व 60 शिक्षामित्रों पर भी दर्ज हुई रिपोर्ट
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले जिन कर्मचारियों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उनमें बेसिक शिक्षा विभाग के 79 शिक्षक व 60 शिक्षामित्र, पंचायती राज विभाग के 11 ग्राम रोजगार सेवक और 20 सफाई कर्मचारी व 8 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, वरिष्ठ सहायक फार्मासिस्ट, शाखा प्रबंधक, पशुधन प्रसार अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक, पंचायत सहायक समेत 29 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।
Also Read: UP News : लखनऊ में 4 साल बाद टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है आज का तापमान, अलर्ट…