Gonda News: भरे मंच पर फिर भावुक हुए बृजभूषण सिंह, गमछे से पोछते दिखे आंसू

Gonda Politics: गोंडा में कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने गमछे से आंसू पोछते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल शनिवार (14 सितंबर) को जिले के नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न बोर्डों के सैकड़ों मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अतिथि के रूप में पहुंचे थे। मंच से भाजपा एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह भाषण दे रहे थे। अपने भाषण में जब अवधेश कुमार ने बृजभूषण शरण सिंह की सज्जनता और अच्छाइयों को जिक्र किया। तो बृज भूषण सिंह की आंखों में आंसू छलक आए और वो गमछे से अपने आंसू पोछते हुए कैमरे में कैद हो गए।

मोबाइल को लेकर बृजभूषण ने दी सीख

मंच से बच्चों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मोबाइल में आजकल अमृत भी है। विष भी है। इसमें खराब भी आता है और ठीक भी आता है। आप लोग सही को चुनिए इसमें प्रेमानंद महाराज का भजन भी आता है और एक नेहा सिंह राठौड़ है उनका भी गाना आता है।

गोंडा बलरामपुर से बीजेपी एमएलसी अवधेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयान और आप नेता संजय सिंह द्वारा सीबीआई को लेकर दिए गए बयान पर जमकर निशाना साधा।

अवधेष कुमार ने कहा संजय सिंह ईडी और सीबीआई की व्याख्या करने के लिए अधिकृत नहीं है। केजरीवाल एक आरोपित मुख्यमंत्री हैं और जेल से बाहर आना जमानत होना किसी अपराध से मुक्त होने की श्रेणी में नहीं आता है। बेल मिलना और अपराध से मुक्त होना अलग स्थितियां है। अभी वह केवल बेल से आउट हुए हैं अपराध से आउट नहीं हुए है।

Also Read: Noida Authority: 200 करोड़ की एफडी फ्रॉड करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 25 हजार का था ईनाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.