Gonda News : 50 घंटे बाद नेपाल की झील से सपा नेता के भतीजे का शव बरामद, पैर फिसलने से हुआ हादसा

Gonda News : शुक्रवार को परिवार के साथ नेपाल घूमने गया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान का 12 वर्षीय भतीजा मोहम्मद काब खां नेपाल की झील में बह गया। नेपाल के बुटवल पालपा झील में बहे बालक की तलाश में नेपाली गोताखोर जुटे रहे। करीब 50 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मोहम्मद काब का शव बरामद किया जा सका। इस दौरान सपा नेता मसूद पार्टी के अन्य नेताओं के साथ नेपाल पहुंचे।

जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के हलधरमऊ गांव के मोहसिन खां परिवार के साथ शुक्रवार की सुबह घर से निकले थे। वह दोपहर तीन बजे नेपाल पहुंच गये। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार वह बुटवल पालपा झील देखने के लिए रूके। झील में पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े पड़े थे, जिनके बीच से होकर झील बह रही थी। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे झील देखने के लिए उनका बेटा मोहम्मद काब खान (12 वर्ष) पत्थरों पर खड़ा होकर झील का नजारा देख रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बह रहे पानी में गिर गया।

झील में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते गोताखोर

मोहसिन खान के मुताबिक, थोड़ी दूर तक वह बहते हुए दिखाई दिया और फिर पहाड़ी के बीच से होकर बह रही झील के आगे बढ़ने के बाद नहीं दिखा। इसके बाद सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। सपा नेता मसूद आलम खां ने बताया कि भतीजे की झील में बहने की खबर पर वह नेपाल पहुंचे। शनिवार को उन्होंने उच्चाधिकारियों से संपर्क किया। नेपाली पुलिस व सेना के साथ ही अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। नेपाली सेना के साथ ही गाेताखोर बच्चे की तलाश में जुट गए।

मसूद खान ने बताया कि नेपाल के सांसद इश्तियाक राई, पूर्व सांसद व मेयर भैंराव इस्तियाक अहमद, मेयर बुटवल खेलरात पांडेय, विधायक लुंबनी वसीउद्दीन, गृहमंत्री लुंबनी प्रदेश के सलाहकार इरफान खान आदि भी मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश के लिए चल रहे अभियान की जानकारी की। परिजनों को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ढांढस बंधाया। नेपाल प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ तलाश में जुटा रहा। करीब 50 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रविवार को मोहम्मद क़ाब का शव झील से बरामद कर लिया गया।

मौके पर पहुंचे सपा राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान

नेपाल सरकार के अधिकारियों द्वारा आवश्यक लिखा-पढ़ी कर मृतक बालक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मसूद खां ने बताया कि भतीजे के शव को लेकर नेपाल से गोण्डा के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ, इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मोहम्मद क़ाब अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।

ये भी पढ़ें – UP News : मुंबई जाएगी यूपी एटीएस टीम, सीएम योगी से जुड़े धमकी मामले की होगी जांच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.