Gonda News: गलत रिपोर्ट में फंसे एसडीओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार!

सागौन के पेड़ों की अवध कटान का मामला, उप प्रभागीय वनाधिकारी सुदर्शन से 24 घंटे में मांगा था जवाब, मियाद खत्म

Sandesh Wahak Digital Desk/A.R.Usmani: गोण्डा जिले के मनकापुर तहसील में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में डीएम नेहा शर्मा के सख्त रूख के बाद वन विभाग में जहां हडक़ंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ गलत रिपोर्ट देने वाले एसडीओ सुदर्शन पर कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है।

 

डीएम ने उन्हें जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया था, जिसकी मियाद पूरी हो गयी।  दरअसल, डीएम को सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत मिली कि मनकापुर तहसील क्षेत्र के बनकसिया शिवरतन सिंह में अवैध रूप से सागौन के पेड़ों को काट डाला गया और जड़ों को जेसीबी मशीन से उखाडक़र सबूत नष्ट किया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए, जिसमें गड़बड़ी उजागर हुई।

उप प्रभागीय वन अधिकारी सुदर्शन को कारण बताओ नोटिस जारी

इस मामले में गुरुवार को दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। वहीं, इस प्रकरण में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर उप प्रभागीय वन अधिकारी सुदर्शन को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया, जिसकी समय सीमा पूरी हो गयी। दरअसल, जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर उप जिलाधिकारी द्वितीय के नेतृत्व में राजस्व विभाग और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने जांच की।

रिपोर्ट में सामने आया कि जहां 25 पेड़ों की कटाई की अनुमति दी गई थी, वहां 60 से अधिक पेड़ काट दिए गए। बिना अनुमति के काटे गए इन पेड़ों को जेसीबी मशीन लगाकर जड़ से उखाड़ दिया गया। जांच में करन वर्मा, अर्जुन वर्मा पुत्रगण रामसनेही और राघवदास पुत्र ननकू को अवैध कटाई का दोषी पाया गया, जिन्होंने खसरा नंबर 550/3.20580 में यह कटान कराई थी। शिकायत मिलने के बाद डीएम ने पहले वन विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। विभाग ने कटाई को अनुमति प्राप्त बताया, लेकिन जब डीएम को संदेह हुआ तो उन्होंने एसडीएम स्तर से पुन: जांच कराई, जिसमें असल सच्चाई सामने आई।

नेहा शर्मा, जिलाधिकारी
नेहा शर्मा,जिलाधिकारी

दोषियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई

वन विभाग की गलत रिपोर्टिंग पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए उप प्रभागीय वन अधिकारी सुदर्शन को नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया। डीएम द्वारा दी गई मियाद पूरी हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक एसडीओ सुदर्शन ने डीएम को स्पष्टीकरण नहीं दिया है और कार्रवाई से बचने की जुगत में लगे हुए हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर डीएम नेहा शर्मा का रूख सख्त और स्पष्ट है। डीएम नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध कटाई रोकने के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Also Read: गोंडा में ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, हटाए गए तीन अफसर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.