Gonda: राज्य मंत्री असीम अरूण को युवाओं ने घेरा, पुलिस के साथ हुई नोंक-झोंक
Gonda News: शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर यहां आए समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण को युवाओं को ने घेर लिया और उन्हें देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोंडा पर विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवाओं और पुलिस के बीच काफी नोंक-झोंक भी हुई लेकिन वे मंत्री को ज्ञापन सौंपने पर अड़े रहे।
जिले में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को इंकलाब फाउंडेशन व भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त रूप से समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को ज्ञापन सौंपा। इंकलाब फाउंडेशन के अविनाश सिंह तथा भाकियू के दीपक वर्मा ने कहा कि देवीपाटन मंडल के मुख्यालय गोंडा जनपद में आजादी के बाद से अब तक मेडिकल कालेज नहीं बना था। लेकिन आपकी सरकार के द्वारा जिले में मेडिकल कालेज बनवाकर आमजन को आने वाले समय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम किया गया।
सीएम योगी ने की थी गोंडा में विश्वविद्यालय बनवाने की घोषणा
जिस तरह सरकार ने गोंडा जिले को आजादी के 76 साल बाद लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से निजात दिलाने का काम किया। उसी तरह से जिले की महंगी शिक्षा व्यवस्था से भी निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ही गोंडा जिले में विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की गयी। जिससे जिले के लाखों छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी कि अब जनपदवासियों को वो डिग्रियां, शिक्षा मिल सकेगी। जिसके लिए जिले से बाहर जाना पड़ता था।
परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह, अरविंद पांडेय ने कहा कि विशेषकर जिले की उन छात्राओं मे खुशी थी जिनको बाहर भेजने में उनके परिवारजन असमर्थ थे जिससे उनकी शिक्षा व इच्छा की शैक्षिक मृत्यु हो जाती थी। गोंडा जिले को मिला विश्वविद्यालय हस्तांतरित कराकर बलरामपुर में बनाने का काम किया जा रहा है।
जिसके बाद से लगातार जिले के लाखों आम जनता में रोष व्याप्त है और इस मुद्दे पर अब गोंडा में आंदोलन भी शुरू हो चुका है जो कि बहुत जल्द एक बड़ा जन आंदोलन बन जाएगा। इस अवसर पर दिनेश कुमार, लवकुश कुमार, दिलीप, राजेश, अखिलेश, अखिलेश, चंदन कमलेश, शिवम, सत्यम सहित बड़ी संख्या में युवा एवं छात्र मौजूद रहे।
Also Read : नए शिक्षकों की नियुक्ति न होने तक सेवानिवृत्त शिक्षकों की लें सेवाएं: सीएम योगी