Gonda: ‘बिना मजिस्ट्रेट के ना आया करो थाने’, मोतीगंज थानाध्यक्ष पर लेखपाल ने लगाए गंभीर आरोप
खिरई खिरवा गांव में दबंगों द्वारा पुलिस व राजस्व टीम के साथ की गयी अभद्रता का मामला
Gonda News: उपजिलाधिकारी सदर के आदेश के अनुपालन में लेखपाल द्वारा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व पुलिस चौकी कहोबा के आरक्षियों की मौजूदगी में खिरई खिरवा गांव में स्थित भूमि का सीमांकन कराने के दौरान हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। लेखपाल ने मोतीगंज थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है।
लेखपाल ने थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, एसडीएम से की शिकायत
मंगलवार को एसडीएम सदर को दिए गए प्रार्थना पत्र में लेखपाल आत्माराम वर्मा ने कहा है कि वह उनके आदेश पर 25 नवंबर को क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं कहोबा चौकी के आरक्षियों के साथ स्थल पर जाकर कुर्रा चिट्ठा के अनुसार स्थित खिरई खिरवा गाटा संख्या 115/0.1090 हेक्टेयर का सीमांकन करके चिन्ह लगाया। कब्जा परिवर्तन कराते समय मुजीब खान, तौकीर खान पुत्रगण अंसार अहमद, रईसा बेगम पत्नी मुजीब खान तथा मो. रवि खान व अंसार अहमद एवं अन्य दस लोग मौके पर पहुंचे तथा गाली-गलौज व सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए झगड़ा करने लगे।
राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार
इसकी सूचना देने के लिए लेखपाल राजस्व निरीक्षक के साथ मोतीगंज थाने पर गया तथा मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी, जिस पर थानाध्यक्ष भड़क गयीं और तहरीर में स्वयं संशोधन कराते हुए राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया।
एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में लेखपाल आत्माराम वर्मा ने कहा है कि थानाध्यक्ष यहीं नहीं रूकीं, बल्कि वह अपनी मोबाइल व आरक्षी से वीडियो बनवाने लगीं और कहा कि मेरे थाने पर किस आदेश के तहत आते हो और क्षेत्र में किसके आदेश से आते हो। बिना मजिस्ट्रेट के साथ न थाने पर और न ही क्षेत्र में आया करो। लेखपाल द्वारा प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि 28.10.2023 को थाना समाधान दिवस पर वह उपस्थित हुआ था।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मजिस्ट्रेट लेकर आओ
समाधान दिवस की समाप्ति पर ग्राम नौबरा में रास्ता व आरआरसी सेंटर की भूमि का चिन्हांकन करने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने के संबंध में को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस बल नहीं उपलब्ध कराया गया। आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने कहा कि मजिस्ट्रेट लेकर आओ। बाद में थाने के उपनिरीक्षक पासवान द्वारा दो आरक्षियों की रवानगी लेखपाल के साथ की गयी लेकिन मौके पर दोनों आरक्षी नहीं पहुंचे।
Also Read : Gonda: बेकाबू वैन ने 4 लोगों को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत, दो की हालत गंभीर