Gonda: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते जेई और एसएसओ गिरफ्तार

Gonda News : UP पुलिस की भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने शुक्रवार को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक अवर अभियंता (जेई) एवं सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसीओ के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने आज बताया कि जिले के डुमरियाडीह उपखंड पर तैनात अवर अभियंता कपिल देव वर्मा ने थाना क्षेत्र के धनेश्वरपुर गांव निवासी धनीराम से बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत की मांग की थी, इसके बाद धनीराम ने एसीओ टीम से लिखित शिकायत की।

उन्होंने बताया कि देवीपाटन मंडल की एसीओ टीम ने आज डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता कपिल देव वर्मा और एसएसओ रघुनंदन सिंह उर्फ विनायक सिंह को सात हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ स्थानीय थाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read : UP: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पकड़ा गया ISI एजेंट, STF ने बड़ी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.