गोंडा डीएम का बड़ा एक्शन, सरकारी जमीन बेचने के मामले में दिए FIR के आदेश

Gonda News: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी जमीन को बेचने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि वे तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मामला जिले के ग्राम सराय जरगर का है। शिकायतकर्ता आबेश अहमद पुत्र एजाज अहमद ने बुधवार को जनसुनवाई में बताया कि यहां एक भूमि, जो सरकारी स्कूल निर्माण के लिए सुरक्षित की गई है, उसको कुछ लोगों ने दस्तावेजों में हेर-फेर कर बेच दिया है। शिकायत में कहा गया कि 13 अगस्त 2024 को उक्त भूमि इरशाद पुत्र भग्गन के द्वारा शेर अहमद को विक्रय की गई। 14 अगस्त 2024 को कब्जाधारियों द्वारा फिर से उक्त भूमि को वीरपुर विसेन निवासी विपिन सिंह के नाम बैनामा लिखा गया है।

इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकारी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करें और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाएं। जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि को संरक्षित करने के लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया और चेताया है कि इस तरह के अवैध कब्जों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – UP News : दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी, की समीक्षा बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.