Gonda Crime: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो को लगी गोली, चार गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk : लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में कर लिया है। इनमें से दो के पैर में गोली लगी है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से लूटे गए रूपयों के साथ असलहे, बाइक व मोबाइलें भी बरामद हुई हैं।
बताते चलें कि 22 सितंबर को iगोंडा के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत फाइनेंस कंपनी के एजेंटों के साथ लूट की घटना हुई थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर टीमें गठित कर लगाई गयी थीं। मंगलवार को नवाबगंज पुलिस ने नगवा मोड़ के आगे, गोसाईं पुरवा के पास सड़क किनारे चारों बदमाशों को घेर लिया। इस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई।
मुठभेड़ में 02 बदमाश करन यादव व अभिषेक सिंह के पैर में गोली लग गई। जिन्हें जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के पास से लूट का पैसा, 02 मोटरसाइकिल, 03 असलहा, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, करन यादव उर्फ सूरज पुत्र रोहित कुमार निवासी बखिरा महगूंपुर थाना नवाबगंज, अभिषेक सिंह पुत्र स्वर्गीय राणा गुलाब सिंह निवासी मोहल्ला कहरान कस्बा थाना नवाबगंज लल्ला उर्फ मनोहर कोरी पुत्र गणेश कुमार निवासी कोल्हमपुर इमाम थाना नवाबगंज व अभय श्रीवास्तव पुत्र संदीप श्रीवास्तव निवासी लालापुरवा अशोकपुर थाना नवाबगंज गोण्डा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं।
Also Read : UP MSCL : सरकारी अस्पतालों को भेजीं कम एक्सपायरी वाली करोड़ों की दवाएं