Gonda: आमने-सामने भिड़ंत में कार में लगी आग, जीजा-साली की मौत, 7 घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: गोंडा जिले के इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर स्थित बेंदुली गांव के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत से दोनों में आग लग गई। इस हादसे में बलरामपुर जिले के अंकित शुक्ल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी साली प्रियंका ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सात लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर स्थित बेंदुली गांव के पास हुई घटना

सोमवार को इटियाथोक के बेलवाबहुता के रेहरा गांव के रहने वाले अली उल्लाह अपने परिवार के साथ बकरीद मिलने खरगूपुर के नंद नगर गांव गए थे। लौटते समय शाम करीब 6 बजे बेंदुली गांव के मोड़ के पास इटियाथोक की तरफ से आ रही ऑल्टो कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारों में आग लग गई। वहां खेल रहे युवकों ने कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक, रेहरा गांव निवासी अलीउल्ला, कलीमुन निशा, हीना, अरमान, चांदतारा व बलरामपुर जिले के अचानकपुर निवासी अमित शुक्ला, उसकी पत्नी रेनू देवी, साली प्रियंका व दस वर्षीय पुत्र विनायक शुक्ल घायल हो गए।

अंकित शुक्ल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रियंका ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य घायल अभी उपचारधीन हैं। रेनू देवी, विनायक व अलीउल्ला की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.