Gonda: पुलिस मुठभेड़ में बैंक लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Gonda Crime News: गोंडा जिले के वीआईपी इलाके में दिनदहाड़े बैंक से 8.54 लाख रूपए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा पंतनगर में दिनदहाड़े 8.54 लाख रूपए लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान नगर कोतवाली क्षेत्र के फोरबिसगंज निवासी राकेश गुप्ता पुत्र विमल गुप्ता के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है। मेडिकल कॉलेज में आरोपी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीमों द्वारा बदमाश को कुर्मियनपुरवा मदनगरा-मोकलपुर मोड़ के पास घेर लिया गया। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली उसके पैर में लग गयी। एसपी ने बताया कि लूट के शत-प्रतिशत रूपए, घटना में प्रयुक्त बाइक, हेलमेट, हंसिया और एक अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। लूट की वजह और राकेश गुप्ता का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर, प्रभारी एसओजी सर्वजीत गुप्ता मय टीम एवं प्रभारी सर्विलांस शादाब आलम मय टीम शामिल रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.