RBI में नौकरी का सुनहरा मौका, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेज बोर्ड (RBI Services Board) ने 66 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें डेटा साइंटिस्ट, डेटा इंजीनियर, एनालिस्ट समेत अन्य पद शामिल हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेज बोर्ड (RBI Services Board) ने 66 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें डेटा साइंटिस्ट, डेटा इंजीनियर, एनालिस्ट समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास सम्बंधित विषय में मास्टर और स्नातक डिग्री होनी चाहिए साथ ही 4 वर्ष का अनुभव भी हो। सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता (educational qualification) अलग-अलग है। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
अभ्यर्थी भारतीय रिज़र्व बैंक आधिकारिक वेबसाइट (Official website RBI) rbi.org.in पर 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य,ओबीसी वर्ग को 600 जबकि एससी, एसटी आवेदकों के लिए शुल्क 100 रुपए तय किया गया है।
RBI के अलावा एनआइए में भी हैं नौकरी का मौका
भारतीय रिज़र्व बैंक के अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर ने फार्मेसिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, लेखा अधिकारी समेत 30 अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, स्नातक या डिप्लोमा डिग्री कर रखा हो तो आवेदन कर सकता है।
एनआईए में निकली भर्ती के सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए आवेदक नोटिफिकेशन भी अवश्य पढ़ें। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nia.nic.in पर 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
Also Read: केजीएमयू में इन पदों पर भर्तियों को मिली मंजूरी, नोटिफिकेशन जारी