Golden Globes 2024 : ओपेनहाइमर ने बेस्ट पिक्चर समेत 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, 2 कैटेगरी में जीती बार्बी

Golden Globes 2024 : 81वें गोल्डन ग्लोब्स में मशहूर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट पिक्चर समेत 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं मार्गोट रोबी स्टारर फिल्म ‘बार्बी’ ने सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट अवाॅर्ड अपने नाम किया। सेरेमनी में एक्टर सिलियन मर्फी ने फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट एक्टर (ड्रामा) कैटेगरी का अवॉर्ड अपने नाम किया।

वहीं एक्ट्रेस लिली ग्लैडस्टोन को फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लाॅवर मून’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) के अवॉर्ड से नवाजा गया। गोल्डन ग्लोब्स 2024 में बार्बी सबसे ज्यादा 9 और ओपेनहाइमर को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशंस मिले थे, जहां सेरेमनी में ‘द होल्डओवर्स’ और ‘पुअर थिंग्स’ जैसी फिल्मों को भी बहुत सराहना मिली।

इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में किया गया था। वहीं इवेंट में निकोलस केज, मार्गोट रोबी, लियोनार्डो डिकैप्रियो, मेरिल स्ट्रीप, फ्लोरेंस पुघ, एंजेला बैसेट, टेलर स्विफ्ट, दुआ लिपा समेत कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए।

बेस्ट फिल्म- म्यूजिकल/कॉमेडी कैटेगरी में फिल्म ‘पुअर थिंग्स’ विनर रही, फिल्म की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को फिल्म के लिए म्यूजिकल/कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। एमा ने फिल्म में बेला का रोल प्ले किया था, यह उनके करियर का दूसरा गोल्डन ग्लोब्स है।

Also Read : कंगना रनौत ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, जानिए क्या है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.