Gold Silver Price Today: धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जल्दी कर लें खरीदारी

Gold Silver Price Today : धनतेरस के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में नरमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार गिरवाट के साथ ओपन हुआ. इस दौरान दोनों धातुओं (सोना-चांदी) के दाम में गिरावट देखने को मिली. धनतेरस के दिन (शुक्रवार) को सोने की कीमत में जहां 180 रुपये की गिरावट आई तो वहीं चांदी का भाव 300 रुपये कम हो गया.

इसी के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाला सोना गिरकर 55,339 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 60,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी का भाव कम होकर आज 71,350 रुपये प्रति किग्रा हो गया.

धनतेरस के दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम का भाव 55,850 रुपये है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति दस ग्राम है. चांदी की बात करें तो आज लखनऊ में एक किलो चांदी की कीमत 73,200 रुपये है. बीते दिन इसका रेट 73,500 रुपये था. आपको बता दें कि इन कीमतों में जीएसटी, टीसीएस और दूसरे टैक्स को शामिल नहीं किया गया है.

महानगरों में सोने-चांदी के दाम

मुंबई-22 कैरेट सोने दस ग्राम का रेट 55,700 रुपये और 24 कैरेट का भाव 60,760 रुपये है. चांदी की कीमत 73,200 रुपये प्रकि किलोग्राम है.

दिल्ली– 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस 55,850 रुपये है. वहीं 24 कैरेट सोने 10 ग्राम सोने की कीमत 60,910 रुपये है. आज चांदी एक किलो चांदी का दाम 73,200 रुपये है.

कोलकाता– यहां पर 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 55,700 रुपये और 24 कैरेट का दाम 60,760 रुपये है. चांदी की कीमत 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

चेन्नई– 22 कैरेट सोने का भाव 56,150 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 61,250 रुपये है. एक किलो चांदी का रेट 76,200 रुपये है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.