फिर से टूटे सोने के दाम, बाजार में लगातार गिरावट जारी
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के विभिन्न शहरों के सराफा बाजार में सोने की कीमतों में आ रही गिरावट अभी भी जारी है, वहीं आज सोने की कीमतों में कल जैसी गिरावट नहीं दिखी है।
वहीं ताजा गिरावट के बाद सोने के भाव एक बार फिर 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नजदीक पहुंच गए हैं। वहीं HDFC सिक्योरिटी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 160 रुपये टूट गया, इस ताजा गिरावट के साथ सोने के भाव 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए हैं।
वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 360 रुपये चढ़कर 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। विदेशी बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,953 डॉलर प्रति औंस रह गया, वहीं चांदी बढ़त के साथ 23.10 डॉलर प्रति औंस रही।
Also Read: इस मामले में फंसा गूगल, कोर्ट ने 32.5 करोड़ का ठोका जुर्माना