Gold Price : फिर से सस्ता हुआ सोना, जानिए नए दाम
Gold Price : यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा साल 2024 में 3 बार रेट कट की उम्मीदों के चलते सोने की कीमतें एमसीएक्स एक्सचेंज पर पिछले हफ्ते 66,943 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए हाई लेवल पर पहुंच गई थीं।
इसके साथ ही प्रॉफिट बुकिंग देखी गई और सोने के दाम 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक नीचे गिर गए, जिसकी वजह से सोने का वायदा भाव शुक्रवार को 65,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। बता दें प्रॉफिट बुकिंग के चलते सोने की कीमतें (Gold Price) रिकॉर्ड हाई से नीचे आई हैं।
अभी भी बढ़ सकते हैं दाम | Gold Price Hike
बता दें सोने में अभी भी आग बाकी है, जहां इसकी कीमतें एमसीएक्स पर 67,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव (Gold Price) 2,230 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है। इसके साथ ही चांदी की बात करें तो चांदी का भाव (Silver Price) 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है। दूसरी ओर वैश्विक बाजार में सोना 28 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।
एमसीएक्स पर यह है सोने-चांदी का भाव
एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार को 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना वायदा 0.02 फीसदी या 12 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 65,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जहां 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी (Silver Price) 0.03 फीसदी या 23 रुपये की बढ़त के साथ 74,810 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
Also Read :
मैक्सिको की इस लड़की पर आया Zomato CEO का दिल, गुपचुप कर ली शादी
Bajaj की पहली CNG Bike जून में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि