जल्द महंगा हो सकता है सोना, जानें कहां तक पहुंच सकते हैं दाम
Sandesh Wahak Digital Desk: आगे आने वाले 6 महीने बाजार पर भारी पड़ सकते हैं और गोल्ड और सिल्वर की चमक में इजाफा देखने को मिल सकता है, जानकारी के अनुसार साल के बाकी 6 महीने गोल्ड और सिल्वर के नाम हो सकते हैं ना कि शेयर बाजार के।
बता दें कि गोल्ड प्राइस में इस दौरान 6500 रुपये का इजाफा देखने को मिल सकता है, इसके साथ ही चांदी की कीमत में 20 हजार रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं अगले 180 दिनों में सोने की कीमतें 65 हजार के लेवल को क्रॉस कर सकती हैं और चांदी के दाम 90 हजार के लेवल को छू सकता है।
दूसरी ओर इसका डी-डॉलराइजेशन को बताया जा रहा है, जहाँ ग्लाेबल इकोनॉमी को डॉलर की अनदेखी गोल्ड की महत्ता को बढ़ाती दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर इंफ्लेशन और रिसेशन दो अहम कारण है कि जो गोल्ड को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे सकते हैं, फेड रेट हाइक का असर अब खत्म हो चुका है, अगर फेड ब्याज दरों में इजाफा भी करता है तो कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा।
Also Read: दो महीने बाद फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें नए दाम