सोना हुआ सस्ता तो चांदी ने लगायी छलांग, जान लें आज के दाम
Sandesh Wahak Digital Desk: विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसके पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी की कीमत 800 रुपये के उछाल के साथ 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जहाँ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,925 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी की कीमत तेजी के साथ 23.70 डॉलर प्रति औंस हो गयी। वहीं मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 41 रुपये की तेजी के साथ 58,863 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 41 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,863 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 7,049 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।
Also Read: चौथे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 221 अंक की गिरावट के साथ 66,009 पर बंद