सोने और चांदी ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर कीमत
Gold Silver Prices Today: सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 8 April को ग्लोबल मार्केट के साथ- साथ भारत में भी दोनों गोल्ड और सिल्वर की कीमत (Gold Silver Prices Today) महंगी हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. इसके साथ ही चांदी ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. MCX पर सोना (Gold Price) पहली बार 71,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चला गया. चांदी भी पहली बार 81,000 रुपए प्रति किलो के पार हो गई है.
शादियों का सीजन चल रहा है. इस वक्त बहुत सारे लोग सोने की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप सोने खरीदने जा रहे हैं तो आपके जेब पर बोझ बढ़ना तय है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 71,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है.
जबकि मुंबई में यह 71,280 रुपये प्रति 10 ग्राम, चेन्नई में 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट की बात करें तो दिल्ली में इसका रेट 65,500 रुपये है. यानी 10 ग्राम के ज्वेलरी के लिए आपको 65,500 प्लस मेकिंग चाज्र देना होगा.
क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत
मध्य एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोने की कीमत तेजी से बढ़ी है. यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत से भी सोने की खरीददारी में वृद्धि हुई है. केंद्रीय बैंकों ने बड़ी मात्रा में सोना खरीदा है और इजराइल-हमास संघर्ष के कारण बढ़ते तनाव के बीच इसकी मांग बढ़ गई है.