Go First ने रद्द की 12 मई तक की सभी फ्लाइट्स, यात्रियों का पैसा होगा वापस
Sandesh Wahak Digital Desk: गोफर्स्ट एयरलाइन (Go first Airline) के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं. कंपनी ने अभी इनसाल्वेंसी के लिए अर्जी दी है. अब कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए 12 मई तक की सभी फ्लाइट्स कैंसल करने की बात कही है. एयरलाइन्स (Go first Airline) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते 12 मई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.’ कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को जल्द ही पूरा रुपया वापस किया जाएगा.’
आपको मालूम हो कि गो फर्स्ट ने इनसॉल्वेंसी की अर्जी देने के साथ 3 मई से तीन दिन के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं. इसके बाद इस अवधि को बढ़ाकर 9 मई तक कर दिया गया था. अब 12 मई तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
Go first की टिकट बिक्री पर लगी रोक-
डीजीसीए की तरफ से एयरलाइन को यात्रियों का पैसा लौटाने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं, गो फर्स्ट के खिलाफ इनसॉल्वेंसी याचिका पर गुरूवार को सुनवाई हुई थी. हालांकि कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था लेकिन साथ ही एयरलाइन के टिकट बेचने पर रोक लगा दी गई है. जिसका मतलब है कि अब एयरलाइन नई बुकिंग्स नहीं ले सकता.
Also Read: विवादों के बीच रिलीज के साथ ही लीक हुई अदा शर्मा की फिल्म ‘The Kerala Story’