Bulandshahr: छात्रा ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, छात्र ने किया विरोध तो प्राचार्य ने बाहर निकाला
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के पूठा गांव स्थित एक कॉलेज के क्लास रूम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इसका विरोध करने पर छात्र को प्राचार्य ने कॉलेज से निकाल दिया. मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों ने कॉलेज पर जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया.
दरअसल, पुलिस चौकी अमरगढ़ क्षेत्र के पूठा गांव स्थित एक डिग्री कॉलेज के क्लास रूम में एक छात्रा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रही थी. कक्षा में बैठे एक छात्र ने इसका विरोध किया. छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज के प्राचार्य से की. उसकी शिकायत पर प्राचार्य ने छात्र को ही कॉलेज से बाहर जाने का आदेश दे दिया.
सूचना पर हिंदू संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार को कॉलेज पहुंच गए, जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओ को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
पीड़ित छात्र ने कॉलेज के प्राचार्य और छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अमरगढ़ पुलिस चौकी में तहरीर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिल गई है. जांच की जा रही है.
Also Read: Greater Noida: एसटीएफ का बड़ा एक्शन, फेक नोट छापने के मामले 3 शातिर अरेस्ट