घोसी में उलटफेर के आसार, बीजेपी के दारा सिंह पीछे, सपा बना रही बढ़त
Sandesh Wahak Digital Desk: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये उपचुनाव एनडीए और इंडिया के लिए बड़ी परीक्षा थे, वहीं कुल 6 राज्यों की 7 सीटों पर 5 तारीख को वोट डाले गए थे, जिनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बोक्सानगर सीट शामिल हैं।
वहीं यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर कुल 50.77 फीसदी वोट ही डाले गए थे जबकि सात विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान धूपगुड़ी में हुआ था, जहां कुल 78 फीसदी वोट डाले गए थे। जानकारी के अनुसार दूसरे राउंड के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह 1372 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 5472 वोट मिले हैं। बता दें सुधाकर सिंह को 6844 मिले हैं, ऐसे में घोसी में उलटफेर होता दिख रहा है, बीजेपी के दारा सिंह चौहान (3203) पीछे हो गए हैं जबकि सपा के सुधाकर सिंह (3381) आगे चल रहे हैं।
बता दें इन उपचुनाव में सबसे खास लड़ाई घोसी को लेकर है, जो यूपी में इंडिया गठबंधन का लिटमेस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं यहां बीजेपी की ओर से दारा सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं, जो सपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उनका मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह कर रहे हैं, वहीं घोसी में पहले दारा सिंह चौहान ही विधायक थे, जिनके सपा से इस्तीफा देने के बाद ही यहां पर उपचुनाव की स्थिति पैदा हुई थी।
दूसरी ओर घोसी विधानसभा उपचुनाव में मतगणना की तैयारियों को देखें तो कुल 32 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी, जिसके लिए कुल 14 मतगणना टेबल बनाए गए हैं, यहां सीसीटीवी से नज़र रखी जा रही है. क्योंकि यह उपचुनाव काफी खास है।
Also Read: ‘इंडिया नहीं, राष्ट्रगान है गुलामी का प्रतीक’, मौलाना तौकीर रजा ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना