Ghazipur Lok Sabha Seat: मुख्तार अंसारी के भाई का मुकाबला करेगा ये बाहुबली, बढ़ी सियासी सरगर्मी
Ghazipur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां एक के बाद एक बड़े और कड़े फैसले ले रही हैं. ऐसे में अब बस इंतज़ार है, तो सिर्फ चुनाव आयोग से तारीखों के एलान का. हालाँकि, उत्तर प्रदेश का सियासी पारा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने बीते सोमवार को 11 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सपा ने गाजीपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को टिकट दिया है. इस एलान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है.
वहीँ, अब ख़बरें है कि इस सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी एक्टिव हो गई है. सूत्रों का दावा है कि सपा की ओर से एक ओर जहां अफजाल अंसारी उम्मीदवार होंगे, तो भारतीय जनता पार्टी गठबंधन यानी NDA कोटे से सुभासपा को गाजीपुर सीट दी जा सकती है. जिसके बाद ब्रजेश सिंह ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के टिकट पर गाजीपुर से चुनावी ताल ठोंक सकते हैं.
सूत्रों का दावा है कि यह बातचीत जल्द फाइनल हो सकती है. राजभर और ब्रजेश के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच वाराणसी में मुलाकात हुई है. ब्रजेश सिंह, ओपी राजभर की सुभासपा से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें कि ओपी राजभर गाजीपुर और चंदौली लोकसभा सीट पर बीजेपी से बात कर रहे हैं.