Ghazipur: सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अब इस मामले में बढ़ी मुश्किलें

Sandesh Wahak Digital Desk: गाजीपुर की सदर कोतवाली में अफजाल अंसारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा सदर कोतवाली में उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ल द्वारा दर्ज कराया गया है।

दरअसल सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कुछ दिनों पहले जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने गांजा की बिक्री को लेकर लाइसेंस देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ गांजा को वैध कर देना चाहिए। क्योंकि बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर के मठों में, धार्मिक आयोजनों में पीते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि लखनऊ में भी बड़े-बड़े लोग गांजा पीते हैं, इसलिए भांग की तरह सरकार को इसका भी लाइसेंस देना चाहिए।

गांजा वाले बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के सासंद अफजाल अंसारी के खिलाफ सदर कोतवाली में गोराबाजार चौकी प्रभारी की तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि सांसद अफजाल अंसारी ने साधु-संतों को लेकर विवादित टिप्पणी की है। अफजाल अंसारी के विवादित बयान को लेकर देशभर के साधु-संतों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी।

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा था कि गांजा अवैध है, लेकिन लोग खुलेआम गांजा पीते हैं। बड़े-बड़े धार्मिक कार्यक्रमों मे लोग गांजा पीते है। लोग भांग-गांजा को भगवान का प्रसाद कह कर पी रहे है। गांजा भगवान का प्रसाद है तो अवैध और गैरकानूनी क्यों है।

Also Read: UP News : मायावती ने कांग्रेस पर लगाया दलितों के तिरस्कार का आरोप, BSP को वोट देने की कही बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.